लखनऊ : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल (संबद्ध कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए कमर कसते हुए गंभीर कदम उठाए. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल (Uttar Pradesh Adarsh Vyapar Mandal) ने प्रदेश भर के व्यापारियों से राय-मशविरा के बाद व्यापारियों की समस्याओं एवं मांगों के आधार पर अपना 'मांग पत्र' (Demand Letter) तैयार किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने बताया कि व्यापारियों की अनेक समस्याएं हैं, जिसके स्थायी समाधान अति आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल (Political Parties) वोटों की भाषा समझते हैं. अब व्यापारी वर्ग भी वोटों की ताकत से ही अपनी समस्याओं का स्थायी समाधान कराएगा.
संजय गुप्ता ने कहा कि जो प्रमुख राजनीतिक दल व्यापारियों की मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करते हुए गंभीरता से पूरा करने का वादा करेगा, उसे आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए व्यापारी समाज उसी राजनीतिक दल के लिए अपनी ऊर्जा लगाएगा. उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को संगठन की तरफ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला 'मांग पत्र' (Open Demand Letter of Traders) सभी राजनीतिक दलों के लिए पेश किया जाएगा. इसके बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलकर उनको मांग पत्र सौंपे जाएंगे.