लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी हुई हैं. वहीं, जनता और व्यापारी भी अपनी मांगों को लेकर मुखर होने लगे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधि ने प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को मांग पत्र सौंपा है. सांसद ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी जायज मांगों को भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधि दल ने शनिवार की सुबह लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात कर 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि सांसद को व्यापारी से जुड़ी समस्याओं के संबंध में मांग पत्र सौंप गया है. संजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सांसद से भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में व्यापारियों की समस्याओं को खत्म करने की मांग को शामिल करने की मांग की है. बीजेपी सांसद ने मेनिफेस्टो कमेटी के समक्ष उनके मांग पत्र को प्रस्तुत रखने का आश्वासन दिया है.