PUBG की भारत में वापसी, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को खेलने के लिए चाहिए पेरेंट्स की अनुमति! - uttar pardesh top ten latest news
PUBG Mobile को भारत में अब नए अवतार और नए नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा. अब यह गेम Battlegrounds Mobile India नाम से भारत में लॉन्च होगा और इसका पहली टीजर सामने आ चुका है.
![PUBG की भारत में वापसी, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को खेलने के लिए चाहिए पेरेंट्स की अनुमति! देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13599849-thumbnail-3x2-im.jpg)
PUBG Mobile भारत में अब नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा. अब यह गेम Battlegrounds Mobile India नाम से भारत में लॉन्च होगा और इसका पहली टीजर सामने आ चुका है. हालांकि डेवलपर कंपनी Krafton ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया है कि लॉन्च से पहले इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. Battlegrounds Mobile India ने लॉन्च से पहले प्राइवेसी पॉलिसी जारी की है. 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स को गेमिंग के लिए अपने माता-पिता की परमिशन लेनी होगी. जी हां, अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपको यह गेम खेलने के लिए अपने माता-पिता या अभिभावक का फोन नंबर देना होगा. वेरिफाई होने के बाद ही उन्हें खेलने की अनुमति मिलेगी. कंपनी का कहना है कि अभिभावकों की अनुमति के बिना 18 साल के बच्चों को खेलने नहीं दिया जाएगा. यदि कोई बच्चों अभिभावकों की सहमति के बिना हमें व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करता है तो आप संपर्क कर सकते हैं और अपने बच्चे की जानकारी हमारे सिस्टम से हटाने का अनुरोध कर सकते हैं.
- मालगाड़ी के 21 डिब्बे हुए बेपटरी, बदले जाएंगे गाड़ियों के रूट
जौनपुर में बदलापुर स्टेशन के पास गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया. सुबह लगभग 7:30 बजे मालगाड़ी के 21 डिब्बे बेपटरी हो गए. मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं. - योगी सरकार का फैसला, अब इन बेटियों को भी मिल सकेगी सरकारी नौकरी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों के हक में बड़ा फैसला किया है. मृतक आश्रित कोटे पर अब विवाहित बेटियां भी सरकारी नौकरी पा सकेंगी. - कासगंज हिरासत में मौत के मामले पर गरमाई सियासत, प्रियंका बोली- रक्षक बने भक्षक
यूपी के कासगंज में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामला बेहद संदेहास्पद बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है, तो वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. - ड्रग्स केस: नवाब मलिक के दामाद ने फडणवीस को भेजा कानूनी नोटिस, मांगा 5 करोड़ का हर्जाना
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मानहानि और झूठे आरोपों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. इसके साथ ही मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की. - सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, हिंदुत्व को बताया ISIS और बोको हरम जैसा संगठन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विमोचन कर एक नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है. किताब में अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया गया है, मगर हिंदुत्ववादियों की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों के 'जिहादी इस्लाम वाली सोच' से की है. - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान- 'चुनाव आते ही कुछ लोग जपने लगते हैं जिन्ना का नाम'
आज सीएम योगी ओलंपिक खिलाड़ियों का मेरठ में सम्मान करेंगे. इसी के चलते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मेरठ पहुंचें है. वहीं इस दौरान उन्होंने जिन्ना के मुद्दे पर कहा है कि चुनाव आते ही कुछ लोग जिन्ना का नाम जपने लगते हैं. - टोक्यो पैरालम्पिक पदक विजेता पहुंचे मेरठ, सीएम योगी करेंगे सम्मानित
मेरठ में आज टोक्यो पैरालम्पिक पदक विजेता खिलाड़ियों व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इनको सीएम योगी सम्मानित करेंगे. मेरठ पहुंचने पर हुए स्वागत के लिए खिलाड़ियों ने योगी सरकार की तारीफ की. - कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, यहां होगी स्थापित
देवी अन्नपूर्णा की एक मूर्ति लगभग 100 साल पहले वाराणसी से चुराई गई थी, जिसे हाल ही में कनाडा से प्राप्त किया गया. गुरुवार को यह मूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी. - पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में चार लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज, पुलिस फोर्स तैनात
गोरखपुर के चौरी चौरा में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. सूचना के बाद मौके पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी सहित कई थानों की फोर्स पहुंच कर स्थित को नियंत्रण में लिया है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. - पुलिस पिटाई से नाराज आशा कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, न्याय दिलाने की मुहिम में जुड़ी कांग्रेस
शाहजहांपुर में सीएम योगी की जनसभा में ज्ञापन देने पहुंची आशा कार्यकर्ताओं की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आशा कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने की मुहिम के निर्देश दिए. जिसके बाद शाहजहांपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.