लखनऊःयूपी में होली व शब-ए-बरात त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने 25 मार्च से 30 मार्च तक पुलिस कर्मियों का अवकाश रद करने का आदेश दिया है. डीजीपी ने अधीनस्थों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से अधीनस्थों को पंचायत चुनाव, होली व शब-ए-बरात की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि खासकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भ्रामक सूचना पर तत्काल खंडन किया जाए. आपत्तिजनक व भ्रामक संदेश वायरल करने वालों को भी कठोर कार्रवाई की जाए. डीजीपी के अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई किए जाने का आदेश भी दिया है. अपराधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही पुराने विवादों का समय रहते निस्तारण किए जाने का भी निर्देश दिया. साथ ही होली व शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी 30 मार्च तक निरस्त कर दी है.