लखनऊःयूपी बोर्ड 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा आगामी आठ मई को प्रस्तावित है. परीक्षा की तैयारी में जुड़े छात्रों की मदद के लिए ETV BHARAT ने विशेषज्ञों से बात की. भौतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 70 अंकों के इस प्रश्न पत्र में अच्छे अंक पाने के लिए छात्रों को परीक्षा में उत्तर लिखने का अभ्यास करना होगा. उतने ही शब्दों में उत्तर लिखें, जितने अंक का प्रश्न हो. आंकिक प्रश्नों को हल करते समय विशेष ध्यान दें. मात्रक सहित उत्तर लिखें.
प्रतिरोधकों का श्रेणी एवं पाश्र्व क्रम में संयोजन, अनुचुंबकीय, प्रतिचुंबकीय तथा लौह चुंबकीय पदार्थ, वैद्युत चुंबक, शक्ति गुणांक, बाटहीन धारा, प्रकाश का प्रकीर्णन, प्रकाश का ध्रुवण, रेडियो एक्टिवता, बंधन ऊर्जा प्रतिन्यूक्लिआन, जेनर डायोड एवं उसका उपयोग शामिल हैं.
प्रवक्ता समोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जिनसे बार-बार सवाल पूछे गए हैं. इनमें, प्रकाशकीय, प्रत्यावर्ती धारा, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, स्थिर विद्युतकीय, परमाणु एवं नाभिकीय समेत अन्य शामिल हैं. प्रकाश, स्थिर विद्युतिकी और प्रत्यावर्ती धारा से 50 प्रतिशत तक अंकों के सवाल पूछे जाते रहे हैं.