उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू से निपटने को नगर विकास मंत्री ने संभाला मोर्चा, अफसरों कर्मचारियों की छुट्टियां रद, दिए सख्त निर्देश - अफसरों कर्मचारियों की छुट्टियां रद

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने नगर विकास के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और एंटी लार्वा छिड़काव फॉगिंग कराए जाने के सख्त दिशा निर्देश दिए. साथ ही प्रदेशभर के सभी नगर निकायों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद कर दीं.

a
a

By

Published : Nov 7, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 11:40 AM IST

लखनऊ : डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने नगर विकास के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) की और एंटी लार्वा छिड़काव फॉगिंग कराए जाने के सख्त दिशा निर्देश दिए. साथ ही प्रदेशभर के सभी नगर निकायों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद कर दीं. प्रदेश के 15 सौ से ज्यादा अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े थे.


नगर विकास विभाग (urban development department) से संबंधित सभी नगर निकायों के अधिकारियों के साथ नगर विकास मंत्री एके शर्मा (Urban Development Minister AK Sharma) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और विस्तार से डेंगू पर काबू पाने को लेकर चर्चा की और उन्हें दिशा निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, लार्वा जमा न हो इसके लिए फागिंग करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई भी लापरवाही सामने आई कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

जानकारी देते नगर विकास मंत्री एके शर्मा.


नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए हर संभव कार्य अधिकारी और कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे. नगर निकायों में वाटर बॉडी को चिन्हित करके वहां एंटी लार्वा और यूज्ड मोबिल आयल तथा संचारी रोग से बचाव के लिए अन्य भी दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही सभी नगर निकाय संचारी रोगों से बचाव के लिए डेडिकेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. अधिकारियों से बीमार लोगों से दिन में दो बार बात करके उनका हाल जानने, स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो तो मरीजों को अस्पतालों में एडमिट कराने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें : खिलाड़ियों को नहीं मिलती पूरी खुराक, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर निधि सिंह पटेल से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि 15 दिन तक कोई भी अधिकारी छुट्टी पर न जाएं. एन्टी लार्वा का छिड़काव, यूज्ड मोबिल का छिड़काव, नियमित साफ- सफाई, जल जमाव हो ताकि डेंगू और अन्य संचारी रोगों से बचाव किया जा सके. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दरम्यान नगरीय निकाय के एक हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी जुड़े रहे।इस अवसर पर निदेशक स्थानीय निकाय, अपर निदेशक समेत समस्त नगर निगमों से नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त जुड़े रहे.

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त डिमांड, प्रधानमंत्री की जनसभाओं में भी होंगे शामिल

Last Updated : Nov 7, 2022, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details