उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होंगे यूपी के कई शहरः आशुतोष टंडन - 17 cities of up will become smart cities

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रदेश के सभी शहरों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. प्रदेश के 17 नगर निगम वाले शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है.

ashutosh tondon on etv bharat
स्मार्ट सिटी की तर्ज पर होगा कई शहरों का विकासः टंडन

By

Published : Nov 28, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के सभी 17 नगर निगम वाले शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. योगी सरकार का शहरों को स्वच्छ रखने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष जोर है. उत्तर भारत का इकलौता नगर निगम लखनऊ है, जो अपना बॉन्ड बेचने जा रहा है. ऐसे ही तमाम मुद्दों पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

यूपी के शहर होंगे स्मार्टः आशुतोष टंडन
शहरों के विकास की सरकार की योजनामंत्री आशुतोष टंडन ने बताया लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा समेत सभी शहरों के विकास के लिए सरकार की एक बेहतरीन प्लानिंग है. उन्होंने बताया कि कई शहरों में बहुत कुछ बदलाव हो गया है. फिर भी वहां तेजी से विकास के कार्य किए जा रहे हैं. मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया सरकार सभी शहरों को बेहतर बनाने की दिशा में काम चल रहा है.

लखनऊ नगर निगम म्युनिसिपल बॉन्ड
मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया लखनऊ नगर निगम म्युनिसिपल बॉन्ड लेकर आया है. उत्तर भारत में यह पहला नगर निगम है जो म्युनिसिपल बॉन्ड लाया है. उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में पिछले साढ़े तीन-चार वर्षों से जो विकास हुआ है, उससे प्रदेश की साख में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा लखनऊ नगर निगम बॉन्ड को डबल-ए रेटिंग बॉन्ड लाने से वित्तीय अनुशासन और वित्तीय पारदर्शिता आएगी.

'लखनऊ नगर निगम को A+ रेटिंग'
दरअसल, अभी बॉन्ड अप्लाई करने के लिए एजेंसी से रेटिंग कराई जाती है. उसके लिए सभी मानक पूर्ण करने होते हैं. मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया उसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. उन्होंने बताया जब हम स्टॉक मार्केट में गए तो लखनऊ नगर निगम को डबल ए रेटिंग मिली. इसके लिए अब तिमाही बैलेंस सीट प्रस्तुत करनी होगी. जबकि वार्षिक बैलेंस सीट 45 दिन के अंदर प्रस्तुत करनी होगी.

'स्मार्ट सिटी के सभी चौराहों पर होंगे स्मार्ट सिग्नल'
मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लग गए हैं. इसके अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगा दिया गया है. जिसकी सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर किसी जगह पर कोई गलत पार्किंग करता है या फिर रॉन्ग साइड जाता है, तो वहीं से उसका मशीन से चालान कट जाएगा. मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया लखनऊ के 82 चौराहे चिन्हित किए गए हैं. इन चौराहों पर 50 मीटर पहले ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट या निजी वाहन रोक दिए जाएंगे. उस 50 मीटर के दायरे में ट्रैफिक सिग्नल मिलने पर ही जा सकेंगे. साथ ही शहर में स्मार्ट सड़कें भी बनाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details