लखनऊ:राजधानी में नगर निगम से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों के लिए नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को भी शिकायतों का समय से निराकरण करने में समस्या आती थी. इस समस्या को देखते हुए 'लखनऊ वन' नाम से एप लांच किया गया है. इस एप के द्वारा नगर निगम लखनऊ से सम्बन्धित सुविधाओं को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया गया है. इस एकीकृत 'लखनऊ वन' एप की लाॅन्चिंग नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल, महापौर संयुक्ता भाटिया, सचिव नगर विकास अनुराग यादव और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने स्थानीय निकाय निदेशालय में की.
गृहकर भुगतान पर छूट मिलेगी
लखनऊ वन एप पर सफाई, कूड़ा, मृत पशुओं के शव निस्तारण, सेनिटाइजेशन से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा के अतिरिक्त गृहकर का भुगतान भी किया जा सकेगा. इस एप के माध्यम से भुगतान करने पर समय-समय पर 3 से 10 प्रतिशत तक की छूट भी प्रदान की जायेगी. 'लखनऊ वन' एप पर जन्म, मृत्यु, तथा अन्य विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं जैसे आय, निवास और जाति प्रमाण पत्र आवेदन की सुविधा भी मिलेगी.
आपातकालीन सेवाएं भी एप पर उपलब्ध
सरकारी सेवाओं के अतिरिक्त इस एप के माध्यम से ई-व्हिकल, ई-हास्पिटल, पार्किंग स्थल, एटीएम तथा आस-पास क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति, सार्वजनिक शौचालय, टूरिस्ट प्लेस, कम्युनिटी हाल, हास्पिटल, प्रसिद्ध रेस्टोरेन्ट, स्कूल, गार्डेन की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी. एप के द्वारा अति आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, महिला हेल्पलाईन, लखनऊ नगर निगम काॅल सेन्टर का नम्बर, इमरजेंसी बटन आदि की जानकारी की जा सकती है.