लखनऊ: राजधानी में गोमती नदी (gomti river) से साफ की जा रही जलकुंभी का बुधवार को प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों को गोमती नदी से जलकुंभी साफ करने का निर्देश दिया, जिससे कि गोमती को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सके.
बता दें कि नगर निगम द्वारा घैला पुल पर दोनों तरफ जाल बंधवाए गए हैं, जहां एकत्र जलकुंभी को रोक कर उसे निरंतर निकलवाते हुए गोमती नदी की सफाई कराई जा रही है. साथ ही पीपे वाले पुल से फन बैराज तक गोमती नदी से वृहद स्तर पर जलकुंभी को निकलवाकर सफाई कराई जा रही है, जिसका नगर विकास मंत्री द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया. स्थलीय निरीक्षण में गोमती बैराज से कुड़िया घाट तक नदी की सफाई संतोषजनक पाई गई.
निरीक्षण के दौरान नदी में डालीगंज पुल के निकट गिर रहे नाले के मुहाने से आ रही गंदगी को हटाये जाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए गए. पीपे वाले पुल के आसपास नदी से जलकुंभी की सफाई के संबंध में निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पोकलैण्ड मशीन एवं नाव लगाकर जलकुंभी हटाये जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं.