उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नगर विकास मंत्री ने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित - राजधानी लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पीएम स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश को अग्रणी बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मैं संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को साधुवाद और धन्यवाद देता हूं.

नगर विकास मंत्री ने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित
नगर विकास मंत्री ने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

By

Published : Nov 10, 2020, 10:21 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को नगर विकास विभाग की तरफ से पीएम स्वनिधि योजना में बेहतर काम करने वाले नगर निकायों के अधिकारियों को सम्मानित किया. मंत्री ने राजधानी के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सहित अन्य निकायों के अधिकारियों को सम्मानित किया.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पीएम स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश को अग्रणी बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और बैंकर्स की सराहना की और कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश अग्रणी रहा.

टीम वर्क से मिली सफलता: मंत्री
मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि यह एक टीम वर्क था. इसके लिए मैं संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को साधुवाद और धन्यवाद देता हूं. प्रदेश केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं में सदा अग्रणी रहा है. मिशन शक्ति में भी नगर विकास विभाग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहा है. स्वनिधि योजना में भी 41 महिलाओं ने आवेदन किया है, जो महिला सश्क्तिकरण के लिहाज से अच्छा संकेत है. स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन स्तर में सुधार के लिए नगर विकास विभाग सतत प्रयासरत है.

पीएम स्वनिधि योजना में यूपी ने किया अच्छा प्रदर्शन
प्रमुख सचिव नगर विकास ने पीएम स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शीर्ष के तीन शहरों में वाराणसी, लखनऊ और आगरा शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने हमेशा पूरी टीम को प्रोत्साहित किया है. नगर विकास मंत्री ने अपने अनुभव से हमारा मार्गदर्शन किया. प्रशस्ति पत्र जरूर दिया जा रहा है, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. कंपनीज और बैंकिंग संस्थाओं की मदद से साफ-सुथरे वेंडिंग जोन्स बनाने पर जोर दिया जा रहा ताकि नागरिकों को साफ-सफाई मिले और वेंडर्स की आमदनी बढ़े. मिशन शक्ति के लिए भी नगर विकास विभाग अपनी तरफ से जागरूकता अभियान चला रहा है.

नुक्कड़ नाटक की भी हुई प्रस्तुति
इस अवसर पर टीम इनोवेशन फॉर चेंज ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति की. इस कार्यक्रम में शहरी जीवन में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए जेएनयू की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शीतल शर्मा ने कहा कि जीवन में देखने के नजरिये से सच्चाई नहीं बदल जाती है. उत्तर प्रदेश में नदियों का ही नहीं उत्कृष्ट विचारों का संगम है. इसे उत्तर से उत्तम बनाने की जिम्मेदारी हमारी है.

ये अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम को सामाजिक नीति की विशेषज्ञ पियूष एंथनी और यूएनडीपी के रवि चन्द्रा ने भी संबोधित किया. निदेशक नगरीय निकाय डॉ. काजल, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम, नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ अजय कुमार द्विवेदी, प्रदेश के नगर निकायों से आए अधिकारियों सहित नगर विकास विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details