लखनऊ: राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की जांच रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है.
पिता लालजी टंडन के जयंती समारोह में हुए थे शामिल
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन दो दिन पहले अपने पिता और पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी शामिल हुए थे. ये आईएएस अफसर पहले ही कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे.