उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलभराव देखने गए नगर विकास मंत्री, दो करोड़ की पुलिया मौके पर की मंजूर - जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र का निरीक्षण

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को जलभराव वाले जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिया बनाने के लिए दो करोड़ रुपये मंजूर किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:55 AM IST

लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जानकीपुरम विस्तार के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थलीय निरीक्षण के दौरान दो करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. इससे यहां के नाले की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा व पीडब्ल्यूडी की सड़क के नीचे जल निकासी के लिए पुलिया भी बनाई जाएंगी. उन्होंने पिछले वर्ष यहां के जलभराव को समाप्त करने के लिए 05 करोड़ रुपये की लागत से चार पंप स्थापित करने की मंजूरी दी थी. इस कार्य के पूर्ण हो जाने से इस क्षेत्र में इस वर्ष जलभराव से काफी राहत रही.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने निरीक्षण किया

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश में हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत सोमवार शाम 07ः00 बजे लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जोन-03 में स्थित जानकीपुरम बाढ़ पम्पिंग स्टेशन के संचालन, जानकीपुरम के सहारा स्टेट टर्न, लखनऊ पब्लिक काॅलेज, टेढ़ी पुलिया आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीयवासियों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और क्षेत्र के विकास कार्यों को देखा. उन्होंने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को बरसात में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने निरीक्षण किया

नगर विकास मंत्री को विधायक डॉ नीरज बोरा, वार्ड 67 के पार्षद राघव राम तिवारी और क्षेत्र की जनता ने बताया कि 'यहां पर बाढ़ पम्पिंग स्टेशन बनने से इस क्षेत्र को बहुत फायदा हुआ और यहां की बीस हजार आबादी जोकि जलभराव से परेशान होती थी, आज उन्हें काफी राहत है. मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में जो भी समस्याएं अभी भी दिख रही हों, उसके लिए शीघ्र ही प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करें. सहारा स्टेट टर्न क्षेत्र के लोगों ने मंत्री को धन्यवाद दिया कि यहां पर 22 वर्षों से जलभराव की समस्या थी. पांच किमी के क्षेत्र में जलभराव होता था. साढ़े सात हजार की आबादी को जलभराव से परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जो कि अब पूर्णतया राहत है.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने निरीक्षण किया

मंत्री ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते सभी निकायों को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिये हैं तथा लोगों की समस्याओं का युद्धस्तर पर कार्य कर निदान करने को कहा. उन्होंने डीसीसीसी के अधिकारियों को भी इस दौरान सभी निकायों की मानीटरिंग करने के निर्देश दिये तथा टोल फ्री नं0 1533 में आने वाली शिकायतों का त्वरित निदान करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिये कि बरसात में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, कहीं पर भी कीचड़-गंदगी हो तो उसे शीघ्र साफ कराएं, जिससे कि लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि भारी बारिश से नागरिकों को कहीं पर भी जलभराव का सामना न करना पड़े. नाले व नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर न आये, लोगों के घरों में गन्दा पानी न घुसे, इसके लिए नाले-नालियों को चोक प्वाइंट को चेक करते रहें. नाले व नालियों की सफाई कराते रहें. नाले व नालियों में हुए अतिक्रमण से जलनिकासी में हो रही रूकावट को भी युद्धस्तर पर लगकर दूर कराएं.

यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट की बैठक आज, धान किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

यह भी पढ़ें : घोसी सीट की पराजय दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर के अरमानों पर फेर सकती है पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details