लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा उत्तरी विधानसभा क्षेत्र लखनऊ के फैजुल्लागंज के चार वार्डों के लिए कुल 52.75 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसमें 45 करोड़ की लागत से 9 किलोमीटर लंबे, चार मीटर चौड़े पाइप लाइन आरसीसी नाले का निर्माण किया जाएगा. क्षेत्र में मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के तहत विभिन्न वार्डों में नाली, सड़क एवं खड़ंजा के 14 कार्यों के लिए 2.75 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है. जानकीपुरम में स्थापित पंप हाउस के जीर्णोद्धार एवं नई मशीनें लगाने के लिए पांच करोड़ रुपये के कार्यों की स्वीकृति दी गई है.
महर्षि विद्या मंदिर, आईआईएम रोड में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत फैजुल्लागंज क्षेत्र की दशकों पुरानी जल भराव, गंदगी, संचारी रोग, मच्छर जनित बीमारियों से 1.5 से 02 लाख की आबादी को निजात दिलाने के लिए सीवरेज एवं जल निकासी के लिए नाला निर्माण को मंजूरी दी है. यह नाला सीवरेज एवं जलनिकासी के लिए मधुबन बिहार से हरिओम नगर, छोटी खदान, ककौली गांव, गौरभीट गांव, घईला रोड पेट्रोल पंप, हनुमंतपुरम् द्वितीय, दुर्गापुरी दाउदनगर, 60 फिटा रोड के किनारे-किनारे गोमती नदी तक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे यहां के निवासियों खासतौर से महिलाओं को दिक्कतों से निजात मिलेगी.
कार्ययोजना के प्रमुख बिंदु
-सीवरेज एवं जल निकासी के लिए 45 करोड़ रुपये लागत से 09 किमी लंबा तथा 4 मीटर चौड़ी पाइप लाइन आरसीसी नाले का होगा निर्माण.
-मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के तहत विभिन्न वार्डों में नाली, सड़क एवं खड़ंजा निर्माण के 14 कार्यों के लिए 2.75 करोड़ स्वीकृत.
-जानकीपुरम में स्थापित पम्प हाउस के जीर्णोद्धार एवं नई मशीनें लगाने के लिए 05 करोड़ रुपये स्वीकृत.
-फैजुल्लागंज क्षेत्र में जलभराव, गंदगी, संचारी रोग, मच्छर जनित बीमारियों से निजात के लिए बजट का प्रावधान.
-शिलान्यास किए गए सभी विकास कार्यों को एक वर्ष के भीतर पूरा कराने का आश्वासन.
-प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 100 लाभार्थियों में से 05 लाभार्थियों को साैंपी चाबी.
-उत्तरी विधानसभा में एक वर्ष में कराए गए विकास कार्यों की पुस्तक ’’विकास की राह पर लखनऊ उत्तर’’ का किया विमोचन.
-एनयूएलएम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले 30 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया.
-250 रविवार गोमती नदी की सफाई में देने के लिए मंत्री ने रणजीत सिंह को सम्मानित किया.
Lucknow News : नगर विकास मंत्री ने 52.75 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास - लखनऊ में 52 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को उत्तरी विधानसभा क्षेत्र लखनऊ के फैजुल्लागंज के चार वार्डों के लिए कुल 52.75 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. नगर विकास मंत्री ने एक साल के भीतर सभी कार्यों को पूरा कराने की बात कही है.
Etv Bharat
Last Updated : Apr 4, 2023, 11:43 AM IST