लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Sarkar) ने विवादों के बीच जैसे तैसे उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021 ) करा तो ली, लेकिन अब इसको लेकर नए सवाल खड़े हो गए. अभ्यर्थियों की शिकायत है कि इस बार के प्रश्न पत्र में 70 से 80% तक सवाल 2017 के पेपर के रिपीट (UPTET Previous Year Paper 2017) कर दिए गए. उनका कहना है कि प्राइमरी के पेपर में 70 से 80 परसेंट तक प्रश्न रिपीट हुए हैं जबकि अपर प्राइमरी के पेपर (UPTET upper primary paper) में यह संख्या 90% से भी अधिक है.
यूथ कांग्रेस की तरफ से इसके विरोध (Youth Congress Protest) में प्रदेश में कई जगह प्रश्न पत्र की प्रतियां तक जलाई गई. मेरठ, जालौन, बांदा, प्रयागराज यमुना पार, हमीरपुर, महोबा समेत प्रदेश के कई जिलों से सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों की तरफ से प्रतियों को जलाकर वीडियो पोस्ट किए गए हैं. उनकी तरफ से लगातार सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
विकास सिंह ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "महोदय फिर से UPTET परीक्षा मजाक बन गई है. क्या आयोग इतना नकारा हो गया है कि एक पेपर ठीक से करा नहीं सकता ? एग्जाम पेपर फिर लीक हुआ है. पूरा का पूरा पेपर 2017 का उठा के रख दिया गया है. अब बस क्वेश्चन पेपर बांटने और व्हाट्सएप करने की कोई जरूरत नहीं."
यह भी पढ़ें:बीएचयू की रिसर्च में खुलासा, दोनों वैक्सीन लगवाने वाले संक्रमित होने पर भी सुरक्षित...