लखनऊःप्रदेश सरकार ने आईएएस, जेईई की अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की निशुल्क कोचिंग शुरू की है. बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने गुरुवार को कोचिंग का शुभारंभ किया. इस कोचिंग का संचालन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ की ओर से संचालन किया जा रहा है. जल्द ही ऑनलाइन कक्षाओं की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
UPTET की निशुल्क कोचिंग शुरू, ऑनलाइन होगी पढ़ाई - बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह
प्रदेश सरकार ने आईएएस, जेईई की अभ्युदय कोचिंग की तर्ज पर UPTET की निशुल्क कोचिंग शुरू की है. बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने गुरुवार को कोचिंग का शुभारंभ किया.
350 से अधिक अभ्यर्थियों ने उठाया लाभ
डायट लखनऊ के प्राचार्य पवन सचान ने बताया कि अब तक उनकी टीम ने लखनऊ एवं अन्य जनपदों के 350 से अधिक अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग एवं रीडिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए पंजीकृत किया है. अभी कई अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए अनुरोध किया जा रहा है. उन्हें डायट लखनऊ के यूट्यूब चैनल DIET Lucknow के माध्यम से एवं वेबसाइट www.dietlucknow.org के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-राजनीति के बजाय इस आपदा में सभी करें सहयोग: सुरेश खन्ना
यह रहेगा आगे का कार्यक्रम
- टीईटी की तैयारी के लिए डायट लखनऊ की ओर से विषयवार प्रतिमाह 6 वीडियो का निर्माण किया जाएगा. 25 जुलाई तक कुल 24 वीडियो बनाए जाएंगे.
- 20 अप्रैल को शुरुआती तौर पर निःशुल्क ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पंजीकृत लगभग 350 अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए मॉडल क्वेश्चन पेपर पर आधारित टेस्ट आरंभ किए जाएंगे.
- एक दर्जन विषय वार मॉडल पेपर तैयार किए जाएंगे.
- 10 क्विज भी कराए जाने की योजना बनाई गई है.