लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की भर्ती प्रक्रिया भी फंस गई हैं. आयोग में ही कई अधिकारियों और कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण इन्हें आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. जिसकी वजह से हजारों अभ्यर्थी परेशान है. आगे क्या होगा. यह अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है.
आठ भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई
वर्ष 2016 से 2019 के बीच विभिन्न विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग के स्तर पर आवेदन लिए गए थे. जानकारों की माने तो अभी तक उनकी लिखित परीक्षा नहीं हो पाई है. पहले आयोग के स्तर पर देरी हुई. बाद में जब प्रक्रिया शुरू कराने की कोशिश की गई तो कोरोना संक्रमण आ गया. अब आठ भर्तियों की लिखित परीक्षा फंसी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि अगर यही हालात रहे तो कुछ परीक्षाएं अगले साल तक के लिए भी टल सकती हैं.
पहले आयोग की लापरवाही, अब कोरोना वायरस