लखनऊ: UPSSSC का रिजल्ट जारी न होने से अभ्यर्थी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पिकप भवन में पिछले 36 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसको अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं कई अभ्यर्थियों की हालात नाजुक है.
- यूपी एसएससी का रिजल्ट जुलाई में जारी होना था, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया.
- प्रदेश के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने की मांग को लेकर पीछे ने काफी लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- रिजल्ट जारी न होने पर नाराज अभ्यर्थी बुधवार को फिर लखनऊ पहुंचे हैं और यूपीएसएसएससी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.