उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रिजल्ट जारी न होने पर UPSSSC अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल जारी - upsssc

UPSSSC रिजल्ट जारी न होने पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. परीक्षाएं दिसंबर 2018 में हुईं थीं, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं हुएं हैं.

UPSSSC अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल.

By

Published : Aug 7, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 9:27 PM IST

लखनऊ: UPSSSC का रिजल्ट जारी न होने से अभ्यर्थी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पिकप भवन में पिछले 36 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसको अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं कई अभ्यर्थियों की हालात नाजुक है.

UPSSSC अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल.
  • यूपी एसएससी का रिजल्ट जुलाई में जारी होना था, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया.
  • प्रदेश के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने की मांग को लेकर पीछे ने काफी लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • रिजल्ट जारी न होने पर नाराज अभ्यर्थी बुधवार को फिर लखनऊ पहुंचे हैं और यूपीएसएसएससी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

पढ़ें- हरदोई: एक शिक्षिका के भरोसे दो विद्यालयों की शिक्षा, खतरे में 126 बच्चों का भविष्य

जब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा तब तक हम भूख हड़ताल से हटने वाले नहीं हैं. बार-बार उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. जुलाई में रिजल्ट घोषित होने वाला था, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया. इस बारे में संबंधित अधिकारी से बात करने पर उन्होंने आश्वासन देकर वापस लौटने की बात कही है.
-अनुपमा शर्मा, अभ्यर्थी

Last Updated : Aug 7, 2019, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details