लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी) की संशोधित उत्तरकुंजी सोमवार की देर रात को जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि यूपीएसएसएससी ने बीते 15 व 16 अक्तूबर 2022 को पीईटी-2022 का आयोजन किया था. जिसकी उत्तरकुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं. उत्तरकुंजी पर आई आपत्तियों का निराकरण करते हुए संशोधित आंसर की जारी कर दी गई है. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी फाइनल आंसर की आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. यूपीएसएसएससी का कहना है कि पीईटी का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा.
पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो पालियों में हुई थी. परीक्षा की 'आंसर की' 20 अक्टूबर 2022 को जारी कर दी गई थीं. पीईटी 2022 में करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. यूपीएसएसएससी (UPSSSC) पीईटी 2022 के लिए करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में केवल 25 लाख अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया था. यूपीएसएसएससी पीईटी-2022 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो बाद में खोली जानी थी, हालांकि अभी तक आयोग की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया, लेकिन परीक्षा के आयोजन व आंसर की जारी होने के बाद 15 दिन से ज्यादा का वक्त निकल गया है ऐसे में उम्मीद है कि पीईटी का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए दूसरी बार पीईटी परीक्षा कराई है. पीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग ग्रुप सी की भर्तियों के विज्ञापन निकालकर आवेदन लेगा. पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आयोग की ओर से भविष्य में निकलने वाली ग्रुप सी भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पीईटी में सफलता प्राप्त करना जरूरी है. पीईटी 2022 का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को upsssc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा, रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व पासवर्ड डालकर सब्मिट करना होगा. इसके बाद रिजल्ट खुल जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट सेव करना होगा या फिर उसका प्रिंटआउट कराकर हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें.
यूपीएसएसएससी की ओर से कुल 2 पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी अभिलेखों की जांच के बाद कुल 36 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है. सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रूफ रीडिंग परीक्षा व साक्षात्कार के लिए 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तृतीय तल पर पहुंचना होगा.
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से, शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं