लखनऊ :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने वन रक्षक के 693 और वन्य जीव रक्षक के 16 पदों सहित कुल 709 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कि प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी, जो 10 अक्टूबर तक चलेगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक आवेदन पत्रों में संशोधन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन पदों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 में जो अभ्यर्थी पास होंगे वही आवेदन कर सकते हैं. आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने मंगलवार को भर्ती संबंधित सूचना जारी कर दी.
उन्होंने बताया कि 'आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ₹25 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जो अभ्यर्थी योग्य पाए जाएंगे. उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को बाद में परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.'
सचिव ने बताया कि 'वन रक्षक के कुल पदों में से 333 अनारक्षित, 189 अनुसूचित जाति, पांच अनुसूचित जनजाति, 97 अन्य पिछड़ा वर्ग और 69 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है. इसी तरह वन्य जीव रक्षक में अनारक्षित वर्ग के लिए आठ, अनुसूचित जाति के लिए तीन, पिछड़ा वर्ग के लिए चार और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए एक पद आरक्षित है. इन पदों के भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश वन विभाग अवर अधीनस्थ सेवा नियमावली-2015 में दी गई व्यवस्था के आधार पर यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट या मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे, वहीं प्रादेशिक सेवा में न्यूनतम 2 साल की सेवा, राष्ट्रीय कैडेट कोर के बी प्रमाण पत्र, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रमाण पत्र प्राप्त करने या किसी खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.'