लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक और का परीक्षा PET 2022 के कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया है. यह पात्रता परीक्षा पहले 18 सितंबर को प्रस्तावित थी. संशोधित कार्यक्रम के तहत अब इसका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. एक पात्रता परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
आयोग की तरफ से परीक्षा स्थगित करने के कारण स्पष्ट नहीं किए गए हैं लेकिन जानकारों की मानें तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन किए जाने के चलते आयोग की तैयारियां अधूरी हैं. इसी के चलते परिवर्तन किया गया. इस पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र अगस्त में जारी करने की तैयारी है.उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है. इसे अब तक की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:UP पुलिस, आरक्षी और सहायक परिचालक मृतक आश्रित भर्ती PET परीक्षा 20 मार्च को
UPSSSC PET Exam 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा स्थागित, ये है नई तारीख
UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 सितंबर को होने वाली प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को स्थगित कर दिया है. इस बार पीईटी के लिए 47 लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे.
इसके बाद सरकारी विभागों में भर्ती के लिए अलग से विज्ञापन जारी किया जाएगा. इस पात्रता परीक्षा में सफल हुए व्यक्तियों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी स्कोर कार्ड की वैधता एक साल है. इसे अब तक की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा माना जा रहा है. पिछले वर्ष पात्रता परीक्षा में करीब 2000000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप