उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP PET 2022: ट्रेन और बसों में लटककर पहुंचे अभ्यर्थी, स्टेशनों पर मारामारी - पीईटी प्रथम पाली की परीक्षा

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 शनिवार से शुरू हो गई. परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थी ट्रेनों और बसों में लटककर पहुंचे. स्टेशनों में भी मारामारी रही.

Etv Bharat
प्रारंभिक अहर्ता की परीक्षा

By

Published : Oct 15, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:12 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई. इस परीक्षा में पूरे प्रदेश भर से करीब 3700000 परीक्षार्थी शामिल हुए. राजधानी में इस परीक्षा के लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर 2,40,288 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. आयोग की ओर से यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को चार पारियों में आयोजित कराई जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी.

ट्रेन में लटककर पीईटी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए छात्रों की शहर में भारी भीड़ दिखाई दे रही है. छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के गेट पर लटककर और बसों की छतों पर सवार होकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेरोजगार छात्र अपनी जान की परवाह किए बिना हौसला रखकर चलती हुई ट्रेन के गेट पर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं.

स्टेशन पर दिखी परीक्षार्थियों की भीड़.

आधे घंटे पहले तक मिला प्रवेश:आयोग की ओर से यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में आधे घंटे पहले ही प्रवेश दिया जाएगा. सुबह की पाली में 9:30 बजे और दोपहर की पाली में 2:30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र से वापस कर दिया गया. राजधानी में परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए 147 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी.

प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी-2022 कड़ी निगरानी और जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. नकल माफिया और मुन्ना भाइयों को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए अलग से गॉर्ड की व्यवस्था की गई. पुरुष परीक्षार्थियों के लिए अलग और महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग गार्ड की व्यवस्था की गयी. इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के लिए अलग से एक जांच रूम भी बनाया गया है.

परीक्षार्थी

कान की बालियां व जेवर उतरवाने को लेकर महिला अभ्यर्थियों ने जताया विरोध:आयोग की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि परीक्षार्थी केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जेवर, कड़ा आदि कुछ भी पहन कर नहीं आएंगे. इसके बाद भी केंद्रों पर महिला परीक्षार्थी जेवर पहनकर पहुंच गईं. जांच कर रहे गार्डों ने महिला परीक्षार्थियों के कान की बालियां, गले से मंगलसूत्र, चेन, जेब में पड़े सिक्के आदि को बाहर रखवा दिया. जो महिला परीक्षार्थी अकेले केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची थीं, उन्होंने इसका विरोध किया. लेकिन, गार्डों ने आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए उन्हें बालियां और जेवर उतारने के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया. हालांकि, केंद्रों पर परीक्षार्थी के बैग, मोबाइल और पर्स रखने की अलग से व्यवस्था भी की गई थी. लेकिन, जेवर रखने को लेकर केंद्रों पर काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.

कानपुर महानगर समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में हो रही पीईटी (PET) परीक्षा की प्रथम पाली समाप्त हो चुकी. वहीं, 3 बजे से दूसरी पारी की शुरूआत हुई जो 5 बजे तक चली. कानपुर महानगर में परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र कुल 85 बनाए गए हैं, यहां करीब पौने दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. अभ्यर्थियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कानपुर सेंट्रल स्टेशन का है. वीडियो में अभ्यार्थियों में भीड़ अधिक होने के चलते धक्का-मुक्की हो रही है. स्टेशन पर अभ्यर्थियों का एक हुजूम उमड़ पड़ा है.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रही भीड़.

ट्रेन के वातानुकूलित और आरक्षित डिब्बों में धक्का-मुक्की कर घुसे परीक्षार्थी:अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित पीईटी परीक्षा के पहले दिन राजधानी में करीब एक लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण ट्रेनों व बसों में भारी भीड़ देखने को मिली. करीब एक लाख परीक्षार्थियों की भीड़ में आम यात्रियों का सफर दुश्वार हो गया. ट्रेनों में आरक्षित बर्थ के बाद अधिकांश यात्री खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो गए. वहीं, राजधानी में ई रिक्शा और ऑटो चालकों ने परीक्षार्थियों से मनमाना शुल्क वसूला.

पहली पाली की परीक्षा खत्म होते ही रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की खासी भीड़ देखने को मिली. परीक्षार्थियों की भीड़ के सामने आम यात्री परेशान हो गए. कई यात्रियों के पास आरक्षित बर्थ का टिकट था, फिर भी वे खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो गए. बर्थों पर परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया. उत्तर रेलवे प्रशासन ने अयोध्या, आजमगढ़ और गोरखपुर से लखनऊ के बीच तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाईं, लेकिन परीक्षार्थियों की भीड़ के सामने ट्रेनें ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुईं.

यह भी पढ़े-PET परीक्षा के आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा केंद्र का गेट, व्यवस्थापक करेंगे रिकॉर्डिंग

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details