उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSSSC ने विश्वविद्यालयों को जारी किए आदेश, 28 व 29 अक्टूबर को केंद्रों पर न आयोजित करें कोई परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश (UPSSSC issued orders to all the universities of UP) दिए हैं. अपर मुख्य सचिव डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, व्यावसायिक शिक्षा विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 1:06 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आगामी 28 व 29 अक्टूबर को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में परीक्षा आयोजित नहीं करने के आदेश जारी किए हैं. इस संदर्भ में आयोग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, व्यावसायिक शिक्षा विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को इस संदर्भ में आदेश दिए हैं. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि आगामी 28 व 29 अक्टूबर को प्रदेश के 35 जिलों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन चार पालियों में किया जा रहा है. ऐसे में परीक्षा आयोजित करने के लिए विभाग की ओर से इन जिलों में कई विद्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में अगर यहां पर कोई परीक्षा संचालित हो रही होगी तो यहां के छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

जारी आदेश

शनिवार को सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण परीक्षा नहीं करने की मांग :अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि 'प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर को होना है. 28 अक्टूबर दिन शनिवार को सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. ऐसे में अगर परीक्षा केंद्रों पर कोई परीक्षा चल रही होगी तो उस दिन शैक्षणिक अवकाश घोषित करें. जिससे उन विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही हो उन्हें कोई दिक्कत ना हो. इसके साथ ही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन शांतिपूर्वक कराया जा सके.'


पूरे प्रदेश में 20.7 लाख अभ्यर्थी देने पीईटी-2023 :प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में इस बार 20.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल हो रहे हैं, वहीं लास्ट ईयर इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश से 37 लाख 58 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों शामिल हुए थे. बीते साल यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित हुआ था, जिसमें कुल 25.11 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि 12 लाख 46 हजार अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें : CBSE Board परीक्षा की टेंशन को दूर करने के लिए तैयार किया पॉडकास्ट, मिलेगी यह जानकारी

यह भी पढ़ें : Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: फिर फजीहत.. क्या शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए मौजूदा कानूनी प्रावधान पर्याप्त नहीं?

Last Updated : Oct 12, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details