लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इन पदों के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 15 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov.in पर जा कर दिए गए लिंक पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में संशोधन करने के लिए 12 जुलाई तक मौका दिया गया है. आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
UPSSSC News : एक्सरे टेक्निशियन के 382 पदों पर होगी भर्ती, 15 जून से करें आवेदन - Director General Medical and Health Services
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी-2022) में सफल अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं.
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से बताया गया है कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी-2022) में सफल अभ्यर्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के अधीन यह पद होंगे. सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए ₹25 आवेदन शुल्क रखा गया है. परीक्षा शुल्क शॉर्टलिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों से अलग से लिया जाएगा. सचिव ने बताया कि इसके भुगतान के बाद ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी ही पात्र होंगे. आरक्षित वर्ग को दी गई व्यवस्था के आधार पर आयोग द्वारा छूट दी जाएगी. लिखित परीक्षा के लिए पद से 15 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि 382 पदों में से 153 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति के लिए 80, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 103 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 38 पद आरक्षित किए गए हैं. भर्ती के लिए एक्सरे प्रतिवीधिज्ञ सेवा नियमावली 1986 के अनुसार उत्तर प्रदेश रात चिकित्सा संकाय एक्सरे में डिप्लोमा या उक्त संकाय द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य होंगे. सचिव ने बताया कि भर्ती में प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तथा सेवा वालों और राष्ट्रीय कैडेट कोर बी प्रमाण पत्र वालों को वरीयता दी जाएगी.