लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट पद के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कुल 13,954 उम्मीदवारों का चयन भर्ती के अगले राउंड, टाइपिंग टेस्ट के लिए किया गया है. जूनियर सहायक टाइपिंग टेस्ट की तिथि, समय और स्थान के बारे में आयोग की वेबसाइट पर सूचित की जाएगी. उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों की 1,186 रिक्तियों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन गया है.
UPSSSC जूनियर सहायक परीक्षा का परिणाम जारी - यूपीएसएसएससी रिजल्ट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट पद के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी नतीजे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSSSC.
यह है कट-ऑफ
श्रेणी | कट-ऑफ मार्क्स |
सामान्य | 42.23 |
एससी | 40.82 |
एसटी | 33.61 |
ओबीसी | 42.23 |
ईडब्ल्यूएस | 42.23 |
यह है परीक्षा की स्थिति
- 1403 पदों के लिए जनवरी में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई.
- 13954 को टाइपिंग टेस्ट के लिए योग्य माना गया है.