लखनऊःअधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है. 641 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 1 से 24 दिसंबर तक होंगे. मंगलवार को इस संबंध में आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने आदेश जारी किया है.
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 641 पदों के लिए एक दिसंबर से होंगे इंटरव्यू - सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) के 641 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 1 से 24 दिसंबर तक होंगे. अभ्यर्थियों को इससे पहले यूपीएसएएससी की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करना होगा. अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सुबह 10 और दोपहर 1 बजे से दो पालियों में होगा.
दो पालियों में होगा साक्षात्कार
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के अनुसार 641 रिक्त पदों के लिए 2,226 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित किए गए हैं. अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आयोग की http://upsssc.gov.in वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इन अभ्यर्थियों का एक दिसंबर से दो पालियों में साक्षात्कार होगा. पहली पाली के अभ्यर्थियों का समय सुबह 10 बजे और दूसरी पाली में 1 बजे पहुंचना होगा. प्रत्येक पाली में 60-60 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.
साक्षात्कार प्रपत्र डाउनलोड के लिए जमा करना होगा शुल्क
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रपत्र डाउनलोड के लिए शुल्क जमा करना होगा. अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 60-60 रुपये, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 20-20 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. आयोग के पिकप भवन स्थित कार्यालय में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा.अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल शैक्षिक अभिलेख व उनकी छाया प्रतियां साक्षात्कार के समय साथ लाने को निर्देशित किया गया है. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा.
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 को होगा
यदि कोई अभ्यर्थी कोविड-19 पॉजिटिव होने या प्रोटोकॉल पालन की वजह से साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हो पा रहा है तो उसे इसका साक्ष्य सहित कारण बताते हुए आयोग को जानकारी देनी होगी. ऐसे सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 24 दिसंबर को एक बजे से होगा.