लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आबकारी कॉन्स्टेबल भर्ती 2016 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया हैं. यह नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखे जा सकते हैं. कुल 405 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें अनारक्षित कैटेगरी के कुल 203 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति के 85 उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति के कुल 08 उम्मीदवार और अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 109 उम्मीदवार हैं. चयनित उम्मीदवारों में 143 महिलाएं शामिल हैं. यह परिणाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर जारी किया गया है.
सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. पीडीएफ नीचे दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 05 मई 2016 से 23 मई 2016 तक जमा किए गए थे. परीक्षा 25 सितंबर 2016 को कराई गई. इसके बाद फिजिकल टेस्ट 19 मार्च 2021 से शुरू हुए थे. पीईटी में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू 26 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए थे.