उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSSSC ने जारी किए आबकारी कॉन्स्टेबल भर्ती 2016 के नतीजे, यहां देख सकते हैं परिणाम - Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आबकारी कॉन्स्टेबल भर्ती 2016 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं. यह नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखे जा सकते हैं.

etv bharat
आबकारी कॉन्स्टेबल भर्ती

By

Published : Mar 15, 2022, 8:36 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आबकारी कॉन्स्टेबल भर्ती 2016 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया हैं. यह नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखे जा सकते हैं. कुल 405 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें अनारक्षित कैटेगरी के कुल 203 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति के 85 उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति के कुल 08 उम्मीदवार और अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 109 उम्मीदवार हैं. चयनित उम्मीदवारों में 143 महिलाएं शामिल हैं. यह परिणाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर जारी किया गया है.

सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. पीडीएफ नीचे दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 05 मई 2016 से 23 मई 2016 तक जमा किए गए थे. परीक्षा 25 सितंबर 2016 को कराई गई. इसके बाद फिजिकल टेस्ट 19 मार्च 2021 से शुरू हुए थे. पीईटी में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू 26 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए थे.

पढ़ेंः अवैधानिक नियुक्ति व मनमाना भुगतान मामले में BSA कुशीनगर निलंबित, जांच में शिकायतें सही मिली

ऐसे देख सकते हैं नतीजे

सबसे पहले आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं. होम पेज नोटिस बोर्ड में देखें, यहां '15/03/2022 विज्ञापन संख्या-09(2)/2016, आबकारी सिपाही (सामान्य चयन)-2016 का अंतिम चयन' लिंक पर क्लिक करें. स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी. इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details