लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मंगलवार देर शाम उत्तर प्रदेश प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा (UP-PET) 2021 की आंसर की जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सम्पन्न लिखित परीक्षा की प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की प्रश्न पुस्तिकाओं की आठ-आठ सीरीज अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपलोड कर दी गई है. यह आंसर की 4 सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी. सभी अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट upsssc.gov.in पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर प्रश्न पुस्तिका देख सकते हैं.
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test)- PET/2021 की लिखित परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक सम्पन्न हुई. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में करीब 2,253 केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 85% आवेदकों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई है. कुशीनगर के बुद्धा इंटर कॉलेज में दो परीक्षार्थियों के पास दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में खड़े हुए देखा गया. नकल कराने की शक पर उन्हें तुरंत पकड़वाया गया.