उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP PET 2021: आयोग ने जारी की आंसर की, 15% ने छोड़ दिया पेपर - lucknow news

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. यह आंसर की आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

UP PET 2021
UP PET 2021

By

Published : Aug 25, 2021, 6:23 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मंगलवार देर शाम उत्तर प्रदेश प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा (UP-PET) 2021 की आंसर की जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सम्पन्न लिखित परीक्षा की प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की प्रश्न पुस्तिकाओं की आठ-आठ सीरीज अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अपलोड कर दी गई है. यह आंसर की 4 सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी. सभी अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट upsssc.gov.in पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर प्रश्न पुस्तिका देख सकते हैं.

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test)- PET/2021 की लिखित परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक सम्पन्न हुई. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में करीब 2,253 केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 85% आवेदकों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई है. कुशीनगर के बुद्धा इंटर कॉलेज में दो परीक्षार्थियों के पास दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में खड़े हुए देखा गया. नकल कराने की शक पर उन्हें तुरंत पकड़वाया गया.

सामान्य ज्ञान और हिंदी ने बढ़ाई उम्मीद
पहली बार इस तरह की परीक्षा का आयोजन किया गया. इसको लेकर अभ्यर्थियों में परीक्षा से पहले काफी तनाव देखने को मिला. लखनऊ के एपी सेन कॉलेज में परीक्षा देकर निकली परीक्षार्थी स्मिता ने बताया कि पहले पेपर को लेकर काफी टेंशन थी, लेकिन पेपर देखने के बाद कुछ राहत मिली है. गणित के सवाल थोड़े मुश्किल साबित हुए हालांकि सामान्य ज्ञान व हिंदी में काफी राहत दी. कुछ परीक्षार्थियों की ओर से 2 घंटे का समय कम पड़ने की भी शिकायत की गई.

करीब 50,000 पदों पर होनी है भर्तियां
उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में इस समय करीब 50,000 पद खाली हैं. यह समूह ग के पद हैं. इस सूची में शिक्षा विभाग से लेकर पशुपालन विभाग तक शामिल हैं. इस पात्रता परीक्षा के आयोजन के बाद ही यह भर्तियां शुरू किए जाने की तैयारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 से 3 महीने में इसे पूरा भी कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details