लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों से जरूरी दस्तावेज अपलोड करने को कहा है. इस संबंध में आयोग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया गया. आयोग ने पहले अनुदेशकों के 59 ट्रेड के कुल 2504 पदों पर रिक्तियां प्रकाशित की गई थी. इसके बाद में प्रशिक्षण और सेवा चयन निदेशक में हुए बदलाव करते हुए 42 ट्रेड में 2404 खाली पदों के चयन के लिए संशोधित अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को उपलब्ध करवाया गया था. इसके लिए अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर जाकर अपने अभिलेख अपलोड करने होंगे.
इसी क्रम में आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन के तहत डॉक्यूमेंट अपलोड पीएच डिटेल अपडेट विकल्प पर क्लिक कर वांछित प्रविष्टियां अंकित कर अपने व्यक्तिगत विवरण तथा ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा. लॉगइन करने के बाद अभ्यर्थी को स्क्रीन पर प्रदर्शित शैक्षिक अहर्ता के सापेक्ष अपने अभिलेख को अपलोड करने के बाद सेव डॉक्यूमेंट विकल्प को क्लिक करना होगा. सेव डॉक्यूमेंट वियू विकल्प करने के बाद अभ्यर्थी अपने अपलोड किए गए अभिलेख को भी देख सकते हैं.