उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSSSC instructors recruitment: अनुदेशकों के 2404 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को अपलोड करने होंगे अभिलेख - अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभ्यर्थी को upsssc.gov.in पर जाकर अपने अभिलेख अपलोड करने होंगे.

UPSSSC instructors recruitment:
UPSSSC instructors recruitment:

By

Published : Feb 3, 2023, 10:54 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों से जरूरी दस्तावेज अपलोड करने को कहा है. इस संबंध में आयोग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया गया. आयोग ने पहले अनुदेशकों के 59 ट्रेड के कुल 2504 पदों पर रिक्तियां प्रकाशित की गई थी. इसके बाद में प्रशिक्षण और सेवा चयन निदेशक में हुए बदलाव करते हुए 42 ट्रेड में 2404 खाली पदों के चयन के लिए संशोधित अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को उपलब्ध करवाया गया था. इसके लिए अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर जाकर अपने अभिलेख अपलोड करने होंगे.

इसी क्रम में आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन के तहत डॉक्यूमेंट अपलोड पीएच डिटेल अपडेट विकल्प पर क्लिक कर वांछित प्रविष्टियां अंकित कर अपने व्यक्तिगत विवरण तथा ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा. लॉगइन करने के बाद अभ्यर्थी को स्क्रीन पर प्रदर्शित शैक्षिक अहर्ता के सापेक्ष अपने अभिलेख को अपलोड करने के बाद सेव डॉक्यूमेंट विकल्प को क्लिक करना होगा. सेव डॉक्यूमेंट वियू विकल्प करने के बाद अभ्यर्थी अपने अपलोड किए गए अभिलेख को भी देख सकते हैं.

अभ्यर्थियों को अपने पूर्व में सबमिट किए गए आवेदन पत्र में भरे गए विवरण के सापेक्ष अपना राष्ट्रीय शिल्प अनुदेशक प्रमाण पत्र (एनसीआईसी/सीआईटीएस) प्रमाण पत्र तथा सीआईटीएस परीक्षा की मार्कशीट/सेमेस्टरवार मॉड्यूलवार मार्कशीट को एक साथ मार्च कर उसकी पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी. आयोग ने जारी आदेश में कहा है कि सभी अभ्यर्थी 28 फरवरी की मध्य रात्रि तक अपने अभिलेख हर हाल में अपलोड कर दें. जो अभ्यर्थी निर्धारित समय तक अपने अभिलेख अपलोड नहीं कर सकेंगे. उन्हें मुक्त परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःAllahabad High Court: बार एसोसिएशन के 150 वर्ष पूरे होने पर सीएम ने कहा, प्रयागराज न्याय की धरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details