उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: UPSSC के छात्रों ने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए किया प्रदर्शन - UPSSC के छात्रों ने किया प्रदर्शन

UPSSC के छात्रों ने बुधवार को राजधानी के गोमतीनगर स्थित पिकप भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जल्द से जल्द दस्तावेजों का सत्यापन किया जाए.

etv bharat
छात्रों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 19, 2019, 10:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर स्थित पिकप भवन को बुधवार को UPSSC के छात्रों ने पूरी तरह से घेर कर धरना प्रदर्शन किया. पुलिस के आग्रह पर छात्र उग्र प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन छात्रों की मांग थी कि हम लोगों की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भी अभी तक हमारे दस्तावेजों का सत्यापन क्यों नहीं हो किया जा रहा है.

छात्रों ने किया प्रदर्शन.

UPSSC के छात्रों ने किया प्रदर्शन
वीडियो और बीडीओ के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित हुए कई महीने बीत गए, लेकिन अभी तक इन लोगों के डाक्यूमेंट्स का सत्यापन नहीं किया गया. जिसके चलते छात्रों की ज्वाइनिंग अभी भी अधर में फंसी हुई है. इसी से नाराज होकर बुधवार को सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर पिकप भवन पर धरना प्रदर्शन किया अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए सचिव से आग्रह किया.

छात्रों ने सचिव को सौंपा ज्ञापन
पिकप भवन में मौजूद सचिव आशुतोष अग्निहोत्री को इन सभी लोगों ने अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा. सचिव ने आश्वासन दिया कि आप सभी की मांगों को जल्द से जल्द अमले में लाया जाएगा और आप सभी के डाक्यूमेंट्स का जल्द से जल्द सत्यापन कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: डीएम के आदेश को भी नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल, ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हुए मासूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details