लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर स्थित पिकप भवन को बुधवार को UPSSC के छात्रों ने पूरी तरह से घेर कर धरना प्रदर्शन किया. पुलिस के आग्रह पर छात्र उग्र प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन छात्रों की मांग थी कि हम लोगों की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भी अभी तक हमारे दस्तावेजों का सत्यापन क्यों नहीं हो किया जा रहा है.
UPSSC के छात्रों ने किया प्रदर्शन
वीडियो और बीडीओ के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित हुए कई महीने बीत गए, लेकिन अभी तक इन लोगों के डाक्यूमेंट्स का सत्यापन नहीं किया गया. जिसके चलते छात्रों की ज्वाइनिंग अभी भी अधर में फंसी हुई है. इसी से नाराज होकर बुधवार को सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर पिकप भवन पर धरना प्रदर्शन किया अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए सचिव से आग्रह किया.