लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसके माध्यम से प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती की जाएगी.
यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को दो घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी. प्रश्नों की संख्या 100 होगी. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है. हर गलत जवाब पर एक चौथाई अंक कटेंगे. इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तर्क एवं तर्कशक्ति इन टॉपिक्स से पांच-पांच अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. सम सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण, ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण इन टॉपिक से 10-10 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे.