लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने हजारों बस चालकों को बड़ी सौगात दी है. अब हर साल रोडवेज मुफ्त में ड्राइवरों को एक जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे और वर्दी उपलब्ध कराएगा. अगले माह 15 सितंबर तक रोडवेज के सभी ड्राइवरों को जूते, मोजे और वर्दी मिल जाएगी. परिवहन निगम निदेशक मंडल की बैठक में इस पर मुहर लग गई है. इसके लिए निदेशक मंडल ने 4 करोड़ 35 लाख रुपये का बजट पास सैंक्शन कर दिया है.
पहली बार दिए जाएंगे जूते
- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज ड्राइवरों को वर्दी और जूते-मोजे की सौगात दी है.
- ड्राइवर के साथ-साथ कंडक्टर्स को भी वर्दी मुफ्त में मिलेगी.
- अगले साल से कंडक्टर्स को भी जूते और मोजे मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने की योजना है.
- पहली बार ड्राइवरों को जूते उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
- जूते उपलब्ध कराने के पीछे उद्देश्य है कि बस संचालन के समय ड्राइवर आरामदायक ड्राइविंग कर सकें.