उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईद पर घर जाने वालों को नहीं होगी परेशानी, UPSRTC चलाएगा ईद स्पेशल बसें - Lucknow latest news

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम होली और दीपावली की तरह ईद पर भी यात्रियों के लिए बस सेवा शुरू करेगा. यूपीएसआरटीसी की तरफ से ईद स्पेशल बसें संचालित की जाएंगी.

etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

By

Published : Apr 19, 2023, 10:17 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम होली और दीपावली की तरह ईद पर भी यात्रियों को उनके घर तक पहुंचने की राह आसान करेगा. यूपीएसआरटीसी की तरफ से ईद स्पेशल बसें संचालित कर यात्रियों को राहत प्रदान की जाएगी.

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से प्रदेश के पांच शहरों के लिए इन बसों का संचालन होगा, जिससे यात्रियों को परिवहन साधनों के अभाव में इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ईद स्पेशल बसों के संचालन की तैयारी परिवहन निगम ने शुरू कर दी है. चारबाग से रायबरेली, कैसरबाग से बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और बाराबंकी के बीच इन बसों का संचालन किया जाएगा.

आलमबाग बस टर्मिनल से मेरठ और अलीगढ़ के बीच भी अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित कराई जाएंगी. अवध बस स्टेशन से रूदौली और अयोध्या के बीच ईद स्पेशल बसें चलेंगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि 20 से 23 अप्रैल तक यात्रियों को ईद पर अतिरिक्त बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उनका कहना है कि ईद के दौरान लखनऊ से पांच शहरों के बीच यात्रियों का आवागमन बढ़ जाता है. ऐसे रूटों पर 10 से 15 अतिरिक्त साधारण बसों की व्यवस्था ईद स्पेशल बसों के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि यात्री बसों की जानकारी टोल फ्री नंबर 18001802877 पर फोन करके ले सकते हैं. बता दें कि दूरदराज शहरों से ईद मनाने के लिए लोग अपने घरों को जाते हैं. इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ होने के चलते बसों से आवागमन करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि रोडवेज ने बसों की तैयारी करनी है जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.

पढ़ेंः बस संचालन में आ रही समस्या पर बस मालिक बोले, अनुबंध की नीति अच्छी, लेकिन अधिकारियों के लिए कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details