लखनऊ : परिवहन विभाग और परिवहन निगम अगले 25 साल के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार कर रहा है. विजन 2050 को लेकर निगम और विभाग ने ये प्लान बनाना शुरू किया है. यूपीएसआरटीसी और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से कई अहम पॉइंट्स तैयार किए गए हैं. जिनमें विभाग और निगम से जुड़ी तमाम ऐसी योजनाएं हैं जो अगले 25 साल में लागू होंगी. ऐसा हुआ तो विभाग और निगम का कायाकल्प हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार की तरफ से साल 2050 तक के लिए किए जाने वाले कार्यों का खाका खींचने का निर्देश निगम और विभाग के अधिकारियों को दिया गया. इसके बाद ये प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं.
भविष्य की योजनाओं पर हो रहा काम :जहां एक तरफ परिवहन विभाग और परिवहन निगम वर्तमान पर ही काम कर रहे हैं, वहीं अब सरकार की तरफ से भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के सलाहकार केवी राजू की तरफ से परिवहन विभाग और परिवहन निगम को अगले 25 सालों के लिए जरूरी कार्यों का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद परिवहन निगम और विभाग ने जो पॉइंट्स तैयार किए हैं गर उन पर भविष्य में अमल होता है और यह प्रस्ताव लागू होते हैं तो निगम और विभाग में निश्चित तौर पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर से लेकर बस वर्कशॉप, बस स्टेशन, टेक्निकल और मैनुअल सभी तरह के कामों पर अगले वर्षों में विशेष ध्यान दिया जाएगा.