उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज यात्रियों को बड़ी राहत: एसी बसों का किराया घटा, जानिए- अब दिल्ली का कितने का होगा टिकट - यूपी रोडवेज की एसी बसों का किराया हुआ कम

यूपीएसआरटीसी ने एसी बसों का किराया कम (UPSRTC reduced AC bus fares as Special Winter Discount) किया है. स्पेशल विंटर डिस्काउंट के रूप में यात्रियों को छूट मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Nov 25, 2023, 12:34 PM IST

लखनऊ:सर्दी के मौसम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की वातानुकूलित बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो जाती है. इससे परिवहन निगम को काफी घाटा होता है. ऐसे में परिवहन निगम ने फैसला लिया है कि फरवरी तक परिवहन निगम की वातानुकूलित बसों का किराया कम (UPSRTC reduced AC bus fares as Special Winter Discount) कर दिया जाए. 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक किराये में स्पेशल विन्टर डिकाउन्ट के रूप में छूट मिलेगी. यानी इस अवधि में यात्री रोडवेज की वातानुकूलित बसों में सफर करेंगे तो उन्हें कम किराया चुकाना होगा.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सर्कुलर भेजा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) में ढाई माह के लिए सर्दी के मौसम में यात्रियों को एसी बसों में सफर करने पर किराए में बड़ी राहत दी है. इस अवधि के दौरान एसी बसों का किराया गर्मी की तुलना में कम कर दिया है. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने किराया कम किए जाने संबंधी सर्कुलर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को भेज दिया है. 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक किराए की ये दरें प्रभावी रहेंगी.

स्पेशल विंटर डिस्काउंट के रूप में यात्रियों को दी जाएगी छूट

वातानुकूलित 3x2 जनरथ बसों का किराया अब एक रुपए 47 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा. यानी अब यात्रियों को दिल्ली तक एसी बसें सफर करने में 735 खर्च करने पड़ेंगे. वातानुकूलित 2X2 जनरथ बसों का किराया 1.74 पैसे प्रति किलोमीटर चुकाना होगा. इसी तरह एसी स्लीपर में यात्रा करने पर 2.33 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए का भुगतान करना होगा. वॉल्वो (हाई एण्ड) में सफर करने पर 2.58 पैसे प्रति किलोमीटर किराया परिवहन निगम ने तय किया है. यात्रियों को 28 फरवरी तक एसी बसों से सफर करने पर इसी दर से किराए का भुगतान करना होगा.

स्पेशल विंटर डिस्काउंट के रूप में यात्रियों को छूट दी जाएगी

यूपीएसआरटीसी के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार ने बताया कि स्पेशल विंटर डिस्काउंट ढाई माह के लिए लागू किया जा रहा है. इसके बाद जो भी लोड फैक्टर आएगा उसके बाद फिर से किराया घटाने, बढ़ाने या फिर स्थिर रखने पर विचार किया जाएगा. फिलहाल, सर्दी भर यात्री सस्ती दर पर एसी बसों में सफर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- त्योहारों पर अतिरिक्त बसों के संचालन: यूपी रोडवेज हुआ मालामाल, 236 करोड़ रुपये कमाए

Last Updated : Nov 25, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details