लखनऊ: कोरोना वायरस से समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है. देशभर में लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं. सरकार ने दफ्तरों को बंद कर दिया है और सभी से घर से ही काम निपटाने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' का आदेश जारी कर दिया है. रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया.
कोरोना का असर: अब घर से काम करेंगे यूपीएसआरटीसी के अधिकारी व कर्मचारी - यूपीएसआरटीसी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' का आदेश जारी कर दिया है. रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया.
ये भी पढ़ें-कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव
आदेश में डॉ. राजशेखर ने यह भी कहा है कि यदि आवश्यक हो तो सहायता के लिए हाउसकीपिंग का केवल एक व्यक्ति दिन में मौजूद रहेगा. सभी मुख्यालय के अधिकारी अपने मोबाइल फोन हर समय अपने पास रखेंगे. वे कॉल पर रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्यालय भी बुलाया जा सकता है, तब तक घर से काम करें. दिशा-निर्देशन और मार्गदर्शन के लिए एमडी दोनों नम्बरों 9506000000 पर 8307777777 पर उपलब्ध रहेंगे.