उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSRTC News : मौत की नींद सोने को मजबूर रोडवेज के संविदा चालक परिचालक, अब जाग रहे अफसर - UP Roadways News

रोडवेज के कई संविदा चालक परिचालक आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन रोडवेज अधिकारियों ने इनकी समस्याओं की ओर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया. बहरहाल अब परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने संविदाकर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्लान तैयार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 4:14 PM IST

UPSRTC News : मौत की नींद सोने को मजबूर रोडवेज के संविदा चालक परिचालक. देखें खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर तैनात चालक अपनी समस्याओं के चलते मौत की नींद सोने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन परिवहन निगम के अधिकारी नींद से जाग ही नहीं रहे हैं. विगत एक माह में तीन से ज्यादा संविदा चालक परिचालक मौत के मुंह में समा गए हैं, लेकिन अधिकारियों का इधर ध्यान गया ही नहीं. चार दिन पहले गाजीपुर डिपो के एक संविदाकर्मी ने बस में ही फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद बीते सोमवार को बांदा डिपो के एक चालक ने बस में ही आत्महत्या कर ली. इससे पहले बरेली डिपो के चालक मोहित यादव ने भी अपनी जान दे दी. इसके अलावा कई परिचालक आत्मदाह करने की चेतावनी भी परिवहन निगम मुख्यालय को भेज चुके हैं.

रोडवेज के संविदा चालकों परिचालकों की समस्याएं.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कार्यरत संविदाकर्मी कम वेतन होने, रूट पर ड्यूटी न मिलने और अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देने को मजबूर हो रहे हैं. पहले बरेली का एक प्रकरण सामने आया जिसमें परिचालक ने यात्रियों के दो मिनट के लिए बस रोकने का खामियाजा भुगता. यात्री बस से नीचे उतरकर नमाज पढ़ने लगे यह वीडियो वायरल हुआ. परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई.

UPSRTC News : मौत की नींद सोने को मजबूर रोडवेज के संविदा चालक परिचालक.
रोडवेज के संविदा चालकों परिचालकों की समस्याएं.

इसके कुछ ही समय बाद परिचालक मोहित यादव ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद गाजीपुर डिपो के एक संविदाकर्मी अजय कुमार ने बस के अंदर ही परिवार न चला पाने की समस्या के चलते बस के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. बीते सोमवार को प्रयागराज में रोडवेज के संविदा चालक वेद प्रकाश यादव ने बस के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. संविदा चालक वेद प्रकाश बांदा डिपो में तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details