लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारी यात्रियों से बदसलूकी कर रहे हैं. आए दिन उनकी पिटाई कर देते हैं. इससे परिवहन निगम की छवि धूमिल हो रही है. बुधवार को कैसरबाग बस स्टेशन की इंक्वायरी पर तैनात एक महिला कर्मचारी ने बस की इंक्वायरी करने आई युवती को बुरी तरह पीट दिया. स्टेशन पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवती को बचाया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रकरण संज्ञान में आने के बाद अवध डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यनारायण चौधरी ने महिला कर्मचारी फैजा फारूकी को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार कैसरबाग बस स्टेशन पर उन्नाव के भगवंतनगर के लिए एक युवती पूछताछ काउंटर पर बस की इंक्वायरी करने पहुंची थी. आरोप है कि इंक्वायरी पर तैनात महिलाकर्मी फैजा फारूकी ने जानकारी नहीं दी. इस पर यात्री ने कहा कि यह तो पूछताछ काउंटर है यहां पर तो जानकारी देनी ही पड़ेगी. फिर क्या था फैजा का पारा चढ़ गया. बस स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि महिला कर्मचारी आवेश में काउंटर से बाहर निकल आई और युवती को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करनी शुरू कर दी. युवती को पिटता देख अन्य यात्री बीच-बचाव करने आए. स्टेशन पर मौजूद अन्य कर्मचारियों को जानकारी हुई तो वह काम छोड़कर बीच-बचाव करने पहुंचे. कैसरबाग बस स्टेशन पर तैनात टाइम कीपर आमिर जावेद ने फैजा फारूकी और युवती को अलग किया.