उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSRTC के एमडी का आदेश, बाबूगिरी करने वाले रेगुलर ड्राइवर फिर चलाएंगे बस - संविदाकर्मियों

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने फील्ड की नौकरी छोड़ जुगाड़ के सहारे दफ्तर में बाबूगिरी करने वाले ड्राइवर-कंडक्टरों को तत्काल अपनी तय ड्यूटी पर वापस लौटने के आदेश जारी कर दिया है.

UPSRTC के एमडी धीरज साहू
UPSRTC के एमडी धीरज साहू

By

Published : Jun 6, 2021, 7:49 PM IST

लखनऊ: ड्राइवरी या कंडक्टरी करने वाले जुगाड़ के सहारे बाबू तो बन गए मगर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एक आदेश के बाद बाबूगिरी कर रहे अब ऐसे ड्राइवरों और कंडक्टरों को फिर से कलम छोड़कर स्टीयरिंग या फिर ईटीएम पकड़नी पड़ेगी. जी हां, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने आदेश दिया है कि रोडवेज बस डिपो में बाबूगिरी करने वाले नियमित चालक-परिचालक तत्काल अपनी तय ड्यूटी पर वापस लौटे नहीं तो खैर नहीं.




प्रदेश भर के आरएम को अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने तत्काल प्रभाव से सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि रेगुलर ड्राइवर कंडक्टरों से पद के अनुरूप काम लिया जाए, जिससे जिम्मेदारी से बस संचालन करते हुए यात्रियों को बस सेवा मुहैया हो सके. उन्होंने आदेश का उल्लंघन करने वाले क्षेत्रीय प्रबंधकों को भी कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस परिक्षेत्र में आरएम इस आदेश का पालन नहीं कराएंगे और शिकायत मिलेगी तो इसके लिए आरएम पर कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ विडियों कांफ्रेसिंग करते हुए एमडी धीरज साहू ने कहा कि नियमित चालक-परिचालकों से काम नहीं लेकर संविदा कर्मियों से काम लिया जा रहा है. इससे रोडवेज को बड़ा घाटा हो रहा है. नियमित कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बस संचालन के कार्य में लगाया जाए. इसमें किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.




बिना वैक्सीन लगे संविदाकर्मियों को ड्यूटी नहीं

UPSRTC के एमडी धीरज साहू ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को यह भी निर्देश दिए है कि जिन संविदा कर्मियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें बस संचालन की ड्यूटी न दी जाए. उन्होंने यह भी कहा है संविदा चालक-परिचालकों की अनुपस्थिति का ख्याल रखा जाए जिससे बस संचालन में कोई समस्या न होने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details