उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिना सफाई के रूट पर बसे भेजने पर एमडी ने मांगा जवाब - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

राज्य सड़क परिवहन निगम के 5 डिपो की बसों को बिना सफाई के रूट पर भेजने पर एमडी ने नाराजगी जाहिर की है. एमडी ने डिपो के सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एआरएम को 30 जनवरी तक इसकी रिपोर्ट एमडी को भेजनी है.

etv bharat
एमडी ने एआरएम को जारी किया नोटिस.

By

Published : Jan 15, 2020, 11:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 5 डिपो को वर्कशॉप, बस स्टेशन और बसों की सफाई न रखने पर एमडी ने नाराजगी जाहिर की है. प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने डिपो के सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही सेवा प्रबंधकों को चेतावनी जारी की है. संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों से आगामी 30 जनवरी तक डिपो में साफ-सफाई, बस में साफ-सफाई का निरीक्षण कर परीक्षण रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं.

एमडी ने एआरएम को जारी किया नोटिस.

निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरशन के एमडी डॉ. राजशेखर ने प्रदेश के सभी डिपो की समीक्षा के दौरान पाया कि ऐसे पांच डिपो हैं, जहां निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इन डिपो पर वर्कशॉप, बस स्टेशन और बसों की साफ-सफाई अच्छे तरीके से नहीं हो रही है. गंदी बसों को ही रूट पर रवाना कर दिया जा रहा है.

अव्यवस्था पर एमडी ने जताई नाराजगी
इन पांच डिपो के अधिकारियों को एमडी की तरफ से प्रतिकूल प्रविष्टि और नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. वाराणसी क्षेत्र का गाजीपुर डिपो, बरेली क्षेत्र का बदायूं डिपो, देवी पाटन क्षेत्र के गोंडा और बलरामपुर डिपो के अलावा कानपुर क्षेत्र के फतेहपुर डिपो में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर एमडी ने नाराजगी जताई.

सेवा प्रबंधकों को दी चेतावनी
इसके साथ ही एमडी ने सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा इन सभी डिपो के सीनियर फोरमैन को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है. डिपो से संबंधित क्षेत्रों के सेवा प्रबंधकों को चेतावनी दी गई है.

30 जनवरी तक देनी होगी रिपोर्ट
अब 30 जनवरी तक इन सभी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को सभी कार्यशालाओं, बस स्टेशनों और बसों की साफ-सफाई का निरीक्षण करना होगा और स्व परीक्षण रिपोर्ट प्रबंध निदेशक को प्रस्तुत करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details