लखनऊःआईएएस राजेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (up state road transport corporation) के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिए हैं. इससे पूर्व राजेन्द्र प्रताप सिंह विशेष सचिव (गृह) के पद पर कार्यरत थे. प्रबन्ध निदेशक का चार्ज ग्रहण करने के बाद उन्होंने परिवहन निगम मुख्यालय का निरीक्षण (Transport Headquarters Inspection) किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां पर विभिन्न सीटों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली.
UPSRTC के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया परिवहन मुख्यालय का निरीक्षण - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
आईएएस राजेन्द्र प्रताप सिंह सोमवार को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UP State Road Transport Corporation) के प्रबन्ध निदेशक का ग्रहण किए कार्यभार. निदेशक राजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया परिवहन मुख्यालय का निरीक्षण.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ AKTU का परीक्षा प्रश्न पत्र, छात्रों ने उठाए सवाल
कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही निर्देश दिए कि अनुभागों में रखी फाइलों की साफ-सफाई रखी जाए और व्यवस्थित तरीकों से रखा जाए. निरीक्षण के दौरान अपर प्रबंधन निदेशक सरनीत कौर ब्रोका, वित्त नियंत्रक संजय सिंह और परिवहन निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश परिवहन व्यवसाइयों ने घोषणा की है कि इस बार उनका वोट उसी पार्टी को मिलेगा जो परिवहन हित की बात करेगा. अखिल भारतीय परिवहन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश गुप्त अग्रहरि ने बयान जारी कर कहा कि पार्टियों को अपने घोषणा पत्र में परिवहन संबंधी समस्याओं का निराकरण करने का उल्लेख करना होगा. हम ऐसी ही पार्टी को वोट देने का फैसला कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी चार प्रमुख मांगे हैं.
ये हैं मुख्य मांगें
1 परिवहन व्यवसाइयों की समस्याएं दूर करने के लिए आयोग का गठन हो.
2 भाड़े की दरों में कमी की जाए
3 वाहन चालकों के लिए कल्याणकारी नीति में वाणिज्यिक लाइसेंस धारक चालक को मिले बीपीएल कार्ड में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिले.
4 परिवहन व्यवसाइयों को भी अन्य व्यवसाइयों की तरह बीमा का लाभ दिया जाए क्योंकि वे अग्रिम कर प्रदाता हैं. सरकार के साथ बातचीत के लिए दो परिवहन व्यवसाइयों का चयन किया जाए, जिससे वे अपनी समस्याओं को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तक पहुंचा सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप