उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज ने शुरू की गंगा स्‍नान स्पेशल बस, श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाएंगी 150 बसें

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए गंगा स्नान के लिए विशेष तौर पर बसें संचालित कर रहा है. लखनऊ रीजन ने मौनी अमावस्या के अलावा बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए प्रयागराज तक विशेष सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है.

बस.
बस.

By

Published : Feb 11, 2021, 1:55 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए गंगा स्नान के लिए विशेष तौर पर बसें संचालित कर रहा है. लखनऊ रीजन ने मौनी अमावस्या के अलावा बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए प्रयागराज तक विशेष सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है.

लखनऊ रीजन से बसों का संचालन
लखनऊ क्षेत्र के सभी डिपो से करीब 150 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है. लखनऊ के आलमबाग टर्मिलन से ये बस सेवाएं संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा कैसरबाग बस स्टेशन, चारबाग बस स्टेशन और कमता स्थित अवध बस स्टेशन से भी प्रयागराज के लिए बसें संचालित हो रही हैं. स्नान के लिए राजधानी के बस स्टेशनों को छोड़कर रायबरेली, उपनगरीय और हैदरगढ़ डिपो की बसों को भी संचालित किया जा रहा है. निगम प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बस सेवाओं की संख्या में जरूरत के मुताबिक इजाफा भी करेगा.

गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सभी बस स्टेशनों पर बढ़ने के आसार हैं. देर रात और भोर में स्नानार्थियों का हुजूम बढ़ सकता है. इसे लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर अतिरिक्त बसों का संचालन शाम से शुरू हो रहा है. आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बताया कि आलमबाग बस स्टेशन से संचालित हो रहीं 28 वातानुकूलित बस सेवाओं में से 22 का संचालन प्रारंभ हो गया है.

मथुरा-वृंदावन व शाहगंज के लिए बस
मथुरा-वृंदावन और शाहगंज के लिए चारबाग बस स्टेशन से बस सेवाएं शुरू की गई हैं. मथुरा के लिए सुबह नौ बजे और शाहगंज के लिए सुबह आठ बजे से हर आधे-आधे घंटे के अंतराल पर बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. ये सभी बसें साधारण श्रेणी की हैं. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने बताया कि चारबाग से नवाबगंज, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, मैनपुरी, शिकोहाबाद, आगरा आइएसबीटी बस स्टेशन, वृंदावन तक बस जाएगी. 481 किमी. दूरी का किराया प्रति सीट 538 रुपये तय किया गया है. चारबाग बस स्टेशन से अमेठी, त्रिवेदीगंज, जगदीशपुर, अलीगंज, सुलतानपुर, कादीपुर वाया रामनगर होते हुए शाहगंज के लिए 227 किमी. दूरी का किराया 268 रुपए प्रति यात्री भुगतान करना होगा.

इसे भी पढे़ं -स्कूल बोले- बच्चे पाठशाला में ही अच्छे, पेरेन्ट्स बोले- सोच लो

ABOUT THE AUTHOR

...view details