उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: UPSRTC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपए दिए

कोरोना वायरस राहत और बचाव कार्य के लिए यूपीएसआरटीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपये दिए है. बड़ी आबादी वाले इस प्रदेश में कोरोना को रोकाना बड़ी चुनौती है, लिहाजा प्रदेश के आम लोगों के साथ सरकारी महकमे भी सरकार को सहयोग कर रहे रहे हैं.

cm yogi latest news
UPSRTC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ का किया योगदान

By

Published : Apr 2, 2020, 5:04 PM IST

लखनऊ:कोविड-19 से प्रभावी ढंग से लड़ने को लेकर यूपीएसआरटीसी के सभी नियमित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इसमें सभी नियमित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन शामिल है.

प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह और यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी को 2.47 करोड़ का चेक सौंपा. इसमें सभी नियमित कर्मचारियों की एक दिन का वेतन शामिल है.

एमडी ने सार्वजनिक हित में स्वेच्छा से योगदान के लिए सभी नियमित अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी संघों का आभार व्यक्त किया है. यूपीएसआरटीसी को भरोसा है कि एकजुट होकर लड़ने से ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को जीता जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details