लखनऊ:कोविड-19 से प्रभावी ढंग से लड़ने को लेकर यूपीएसआरटीसी के सभी नियमित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इसमें सभी नियमित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन शामिल है.
कोरोना से जंग: UPSRTC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपए दिए - यूपीएसआरटीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ दिए
कोरोना वायरस राहत और बचाव कार्य के लिए यूपीएसआरटीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपये दिए है. बड़ी आबादी वाले इस प्रदेश में कोरोना को रोकाना बड़ी चुनौती है, लिहाजा प्रदेश के आम लोगों के साथ सरकारी महकमे भी सरकार को सहयोग कर रहे रहे हैं.
![कोरोना से जंग: UPSRTC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपए दिए cm yogi latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6634337-1087-6634337-1585825921778.jpg)
UPSRTC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.47 करोड़ का किया योगदान
प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह और यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी को 2.47 करोड़ का चेक सौंपा. इसमें सभी नियमित कर्मचारियों की एक दिन का वेतन शामिल है.
एमडी ने सार्वजनिक हित में स्वेच्छा से योगदान के लिए सभी नियमित अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी संघों का आभार व्यक्त किया है. यूपीएसआरटीसी को भरोसा है कि एकजुट होकर लड़ने से ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को जीता जा सकता है.