उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसों से कम हुई आमदनी, चालक-परिचालक के वेतन से काटे पैसे

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों से आमदनी कम होने पर चालक-परिचालक के वेतन से पैसे काट लिए. रोडवेज अधिकारियों की इस कार्रवाई से चालक- परिचालकों में काफी नाराजगी है.

बसों से कम आय पर काट लिया वेतन से पैसा
बसों से कम आय पर काट लिया बसों से कम आय पर काट लिया वेतन से पैसावेतन से पैसा

By

Published : Apr 2, 2021, 4:52 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में कम सवारी होने का खामियाजा चालक-परिचालकों को भुगतना पड़ा रहा है. बसों में 50 फीसदी यात्री लोड फैक्टर की अनिवार्यता को पूरा नहीं करने वाले ड्राइवर-कंडक्टरों के वेतन से कटौती की जा रही है. फरवरी माह का वेतन मार्च में मिलने पर वेतन में तीन हजार रुपये तक काट लिए गए. रोडवेज अधिकारियों की इस कार्रवाई से चालक- परिचालकों में काफी नाराजगी है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
जानिए पूरा मामला
परिवहन निगम प्रशासन के इस फैसले के विरोध में उत्तर प्रदेश सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के महामंत्री जसवंत सिंह ने आगामी चार अप्रैल को चारबाग स्थित कार्यालय पर बैठक बुलाई है, जिसमें वेतन में कटौती और लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निगम प्रबंधन के विरोध में आर-पार की लड़ाई का एलान होगा.
चार अप्रैल से एडवांस बुकिंग पर छूट
आगामी चार अप्रैल से बसों में एडवांस सीट बुकिंग में छूट मिलने लगेगी. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रंधकक पल्लव बोस ने बताया कि होली के दौरान 25 मार्च से तीन अप्रैल तक के बीच एडवांस सीट बुकिंग पर छूट देने पर परिवहन निगम प्रशासन ने रोक लगा दी थी. ऐसे में यात्री आगामी चार अप्रैल से पांच दिन पहले एडवांस में सीट बुक कराते हैं तो किराए का पांच फीसदी, दस दिन पहले के टिकट पर 10 फीसदी और 30 दिन पहले के टिकट पर 15 फीसदी छूट मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details