उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन 8 शहरों के लिए 15 जून से एसी बसों में कीजिए सफर, इस दिन से शुरु होगी बुकिंग - लखनऊ से जून में चलेंगी एसी बसें

यूपी में कोरोना कर्फ्यू हट गया है. ऐसे में परिवहन निगम ने एसी बसों के संचालन का निर्णय लिया है. 8 चिन्हित महानगरों के बीच 15 जून से एसी बसें चलाई जाएंगी. कब से होगी सीटों की बुकिंग यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

15 जून से एसी बसों में कीजिए सफर
15 जून से एसी बसों में कीजिए सफर

By

Published : Jun 12, 2021, 7:59 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन हटने के बाद नियम और शर्तों के साथ बाजार खुलने लगे हैं. बढ़ती गर्मी की वजह से एसी बसों की मांग भी बढ़ने लगी है. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए परिवहन निगम की ऑनलाइन सीट बुकिंग में एसी बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है. 15 जून से ये बसें 8 महानगरों के बीच चलेंगी. इन्हीं 8 रुटों पर एसी बसों की ज्यादा मांग है.

13 जून की रात से खुल जाएगी बुकिंग

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस बताते हैं कि अतिरिक्त बसों में एडवांस सीटों की बुकिंग 13 जून की रात से खुल जाएगी. बसों के किराये में कोई बदलाव नहीं है. एसी बसों का संचालन शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक हर घंटे किया जाएगा. चिन्हित रूटों पर 64 बसों का अतिरिक्त बेड़ा होगा. जिसमें एसी, जनरथ, शताब्दी और वोल्वो बसें हैं.

इन रूटों पर चलेंगी 8-8 अतिरिक्त बसें

लखनऊ से वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली और बलिया रूट चिन्हित किए गए हैं. इन रूटों पर एसी बसों से चलने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है. यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तावित अतिरिक्त बसों का संचालन आलमबाग बस टर्मिनल से होगा. इसके लिए प्लेटफार्म 25, 26, 27 और 28 तय किए गए हैं. ये बसें रात 12 बजे तक यात्रियों की मांग पर संचालित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details