लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को त्योहार पर अतिरिक्त बसों का संचालन करने का भरपूर फायदा मिला है. यात्रियों ने सफर के लिए परिवहन निगम की बसों को चुना और इससे परिवहन निगम का खजाना ( UPSRTC bumper earnings from additional buses operation during festivals) भर गया. दीपावली और छठ पर्व पर अतिरिक्त बसों ने यात्रियों को राहत दी तो बदले में यूपीएसआरटीसी ने यात्रियों से काफी लाभ कमाया. पर्व पर कुल 16 करोड़ 87 लाख यात्रियों ने यात्रा की.
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों का संचालन किया. पर्व के अवसर पर बसों के संचालन से परिवहन निगम को लगभग 23602.63 लाख रुपये की आय हुई है, जबकि पिछले वर्ष इस दौरान 16761.54 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई थी. यानी इस साल 6841.09 लाख रुपए अधिक आय हुई.
परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन निगम ने दीपावली व छठ पर्व के दौरान 10 से 20 नवम्बर तक कुछ खास क्षेत्रों से अतिरिक्त बसों का संचालन किया था. इस दौरान गाजियाबाद क्षेत्र का कलेक्शन सबसे कम रहा. गाजियाबाद क्षेत्र से 94.93 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ. लखनऊ क्षेत्र से कुल कलेक्शन 402.45 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ.