लखनऊः कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के 3 महीने बाद एक बार फिर परिवहन विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. रविवार की पूरी रात अभियान चलाकर लखनऊ की सीमा से जयपुर और बिहार से दिल्ली तक के लिए जाने वाली अवैध बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. सड़क पर अवैध बस के साथ सक्रिय हुए डग्गामार संचालकों के खिलाफ अधिकारियों की सक्रियता से अवैध वाहन संचालकों में हड़कंप गया है.
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 28 जून की रात से 29 जून के सुबह तक चले विशेष चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारियों ने मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 6 वाहनों को पीजीआई थाने में बंद कराया और 28 वाहनों का चालान कर दिया.
दिल्ली और जयपुर रूट की भी बसें शामिल
UPSRTC के साथ ज्वाइंट चेकिंग में प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों में बैठे हुए यात्रियों को बसों से उतारकर परिवहन निगम की बसों से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया. जो बसें बंद की गईं उनमें बिहार से दिल्ली, गोरखपुर से दिल्ली और लखनऊ से जयपुर, जयपुर से लखीमपुर और लखनऊ से दिल्ली रूट की बसें शामिल हैं.