उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

TGT-PGT भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 25 अप्रैल तक भर सकते हैं फॉर्म - स्नातक शिक्षक

यूपी शिक्षक भर्ती 2021 के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए राहत भरी खबर है. यूपीएसईएसएसबी प्रयागराज ने UP TGT, PGT के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.

टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

By

Published : Apr 9, 2021, 12:48 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने प्रवक्ता (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

तकनीकी कारणों के चलते लिया गया फैसला
प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में करीब 15,000 रिक्त पदों के लिए यह आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से अभर्थियों को आवेदन भरने में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें पोर्टल न खुलने जैसी शिकायतें भी शामिल हैं. प्रतियोगियों के सड़क पर उतरने के बाद चयन बोर्ड ने मामले का संज्ञान लिया है. चयन बोर्ड के सचिव की ओर से कहा गया है कि एनआईसी के ई-परीक्षा पोर्टल ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहा है. इससे अभ्यर्थियों को असुविधा हुई है. ऐसे में उन्हें दस दिन का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-अभ्यर्थियों को नए साल का तोहफा, टीजीटी-पीजीटी 2016 का फाइनल रिजल्ट जारी

यह होगा अब संशोधित कार्यक्रम
पहले 11 अप्रैल तक पंजीकरण और 15 अप्रैल तक आवेदन की अंतिम तारीख तय थी, लेकिन अब ऑनलाइन पंजीकरण 21 अप्रैल तक, शुल्क 23 अप्रैल तक और आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details