लखनऊ:इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की गई उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) राजधानी लखनऊ में भी शुरू हो गई है. पहली पाली में केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों का जमा होना शुरू हो गया है. इस दौरान कहीं-कही किसी कॉलेज के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी दिखाई दी.
सीतापुर रोड स्थित बीएन कॉलेज के प्रबंधक आशीष द्विवेदी ने बताया कि जो भी बच्चे पेपर देने आए हैं, उनमें सोशल डिस्टेंसिंग न बिगड़े, इसके लिए उन्होंने 2-2 मीटर पर गोले बनाए हैं. ताकि बच्चे गोले के अंदर खड़े हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बरकरार रहे. वहीं सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. जिसका भी टेंपरेचर ज्यादा आता है तो उसका 15 मिनट बाद फिर टेंपरेचर चेक किया जाता है और नॉर्मल टेंपरेचर आने के बाद ही उसको परीक्षा देने के लिए भेजा जा रहा है.
आशीष द्विवेदी ने बताया कि अगर किसी भी अभ्यर्थी का टेंपरेचर ज्यादा आता है तो उसके लिए कॉलेज की तरफ से एक आइसोलेशन रूम बनाया गया है, जिसमें ज्यादा टेंपरेचर वाले अभ्यर्थी पेपर दे सकें. उस आइसोलेशन रूम में निगरानी रखने के लिए जो भी बिजिलेटर हैं, वे भी पीपीई किट पहन कर पेपर दे रहे अभ्यर्थियों की निगरानी करेंगे. उन्होंने बताया कि एकेटीयू की तरफ से एक एजेंसी आई है, जो बायोमीट्रिक अटेंडेंस ले रही है. इस बायोमैट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से अभ्यर्थियों का फेस स्कैन किया जाएगा, ताकि कोई गलत अभ्यर्थी पेपर में न बैठ सकें. कोविड को देखते हुए प्रति कमरों में 24 बच्चों को ही बैठाया गया है.