लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रही प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया का परिणाम सोमवार देर रात को जारी कर दिया है. एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उम्मीदवारों ने एकेटीयू UPSEE 2020 के परिणामों की घोषणा के बाद फीस पेमेंट, च्वाइस लॉकिंग और क्वैरी की प्रतिक्रिया दे दी गई है. UPSEE सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2020 जारी किए जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर विजिट करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं.
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि UPSEE सीट अलॉटमेंट 2020 की घोषणा के बाद उन्हें एकेटीयू द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवंटित सीट के लिए कन्फर्मेशन 29 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक देना होगा. इसके साथ ही उन्हें कंफर्म की गई सीट के लिए शुल्क का भुगतान 29 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक ही देना होगा.