लखनऊ: एकेटीयू(डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय) में 20 सितंबर को यूपीएसईई की प्रवेश परीक्षा होगी. इस प्रवेश परीक्षा में 1,60,779 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 206 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट करनी होगी.
20 सितंबर को प्रदेश के 206 परीक्षा केंद्रों पर होगी UPSEE की प्रवेश परीक्षा - upsee entrance exam
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा 20 सितंबर को यूपीएसईई की प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है. इस प्रवेश परीक्षा में 1,60,779 अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 206 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
![20 सितंबर को प्रदेश के 206 परीक्षा केंद्रों पर होगी UPSEE की प्रवेश परीक्षा upsee exam will be held on september 20 in aktu in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:25:13:1600502113-up-luc-38-aktu-university-routine-up10081-19092020131430-1909f-00919-759.jpg)
यूपीएसईई के समन्यवक प्रोफेसर विनीत कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन रूम भी बनाए जाएंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों का शारीरिक तापमान 99.4 से अधिक होगा, उनकी 15 मिनट बाद दोबारा थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. दोबारा भी शारीरिक तापमान 99.4 से अधिक होगा तो उन्हें आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन रूम में कक्ष निरीक्षक का कार्य करने वालों को ही पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा.
इस परीक्षा को लेकर राजधानी लखनऊ में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर तीन चरणों में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. पहले चरण की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक व तीसरे चरण की परीक्षा दोपहर 3:45 से शाम 6:45 के बीच होगी.